Welcome to finance Financial Services.

Samuhik Kshama Vani Parv in Jaipur on 21st Sept by Akhil Jain Mahasabha

Samuhik Kshama Vani Parv in Jaipur on 21st Sept by Akhil Jain Mahasabha

जयपुर: अखिल जैन महासभा द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2025 को जयपुर टोंक रोड स्थित कृष्णा गार्डन (तेजाजी के मंदिर के पास) में दोपहर 1:00 बजे से सामूहिक क्षमा वाणी पर्व का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री अरह सागर जी महाराज के सानिध्य एवं आशीर्वाद में संपन्न होगा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में सामूहिक गोठ, वृद्धजनों का सम्मान, समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, तथा त्यागी व्रतियों का सम्मान शामिल हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक हाऊजी का आयोजन भी किया जाएगा।

टिकट ₹50 प्रति सदस्य दर से उपलब्ध हैं और इन्हें 20 सितंबर 2025 तक प्राप्त किया जा सकता है। आयोजकों ने सभी समाजजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

आयोजक समिति:

पी सी जैन – उपाध्यक्ष

पदम अजमेरा – कोषाध्यक्ष

महावीर पाटनी – संगठन मंत्री

पवन जैन – सांस्कृतिक मंत्री

एम पी जैन सेठी, चेतन जैन, मनीष जैन – सह संयोजक