भव्य शोभायात्रा संग आचार्य श्री प्रमुख सागर जी का मंगल विहार
पुष्पगिरी प्रणेता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी मुनिराज के परम शिष्य, आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज संसंघ का मंगल पद-विहार आज (मंगलवार) को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, काकुड़गाछी (कोलकाता) से श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर, कोलकाता की ओर हुआ।
प्रातः लगभग 5:15 बजे आचार्य श्री का विहार गाजे-बाजे और भक्तों की विशाल शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। संघ विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री मुनिसुब्रतनाथ जैन मंदिर पहुँचा।
मंदिर में आचार्य श्री के सानिध्य में श्रीजी का अभिषेक-शांतिधारा संपन्न हुआ तथा आचार्य श्री का मंगल प्रवचन हुआ।
इस अवसर पर जीतो के धर्मेन्द्र जी, दिनेश गंगवाल, प्रदीप पटवा, सुनील पहाड़िया, निर्मल बिंदायका सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आचार्य श्री ने प्रवचन में 21 सितंबर को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले क्षमोत्सव कार्यक्रम में सभी को सपरिवार सम्मिलित होने का आह्वान किया।
इस दौरान सुरेश सेठी कानकी, मोहित जैन, युवराज जैन, विनोद काला, महेंद्र पांड्या, अचल जैन, विशाल चंद्र जैन तथा संदीप-अनीता गंगवाल सहित कई श्रद्धालु भी मौजूद रहे।